ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा घाटी रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। नूरपुर रोड़ से बैजनाथ पपरोला के बीच ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है।
वीरवार को नूरपुर रोड़ से कोई भी ट्रेन बैजनाथ पपरोला के लिए नहीं निकली। सूत्रों के अनुसार वीरवार के लिए ट्रेन आवाजाही बंद करने की सूचना रेलवे स्टेशन नूरपुर रोड़ में मिली है।
आवाजाही दोबारा शुरू होगी या बंद रहेगी या कब तक शुरू हो सकती है इसको लेकर शुक्रवार यानी कल पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी। वहीं, बैजनाथ पपरोला से कोपड़ लाहड़ तक ट्रेन की आवाजाही जारी है। बताया जा रहा है कि कोपड़ लाहड़ के आगे लैंडस्लाइड होने या लैंडस्लाइड के खतरे के चलते ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई है।
बता दें कि भारी बारिश के अलर्ट के चलते नूरपुर रोड़ से बैजनाथ पपरोला के बीच चलने वाली तीन ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह ल्हासा (मिट्टी और मलबा) गिरने से रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
यह रेल मार्ग सुबह से ही बंद पड़ा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को स्टेशन पर बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के इंतजार करना पड़ा और कई लोगों की यात्रा योजनाएं बाधित हो गईं।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि भारी वर्षा के कारण ट्रैक की स्थिति जोखिमपूर्ण बनी हुई है, इसलिए एहतियातन ट्रेनों को रोका गया है। फिलहाल सफाई का कार्य शुरू नहीं हो पाया है और मार्ग को कब तक बहाल किया जाएगा, इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद ही मिल सकेगी।
रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित स्टेशन से जानकारी प्राप्त कर लें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।