रेखा चंदेल/झंडूता। राजकीय उच्च पाठशाला बलघाड़ में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत मोनाल इको क्लब बलघाड़ के बैनर तले पौधरोपण का कार्यक्रम कार्यकारी मुख्याध्यापिका सुषमा देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
वन विभाग परिक्षेत्र झंडूता द्वारा पाठशाला परिसर में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण किया गया जिसमें खंड वन अधिकारी झंडूता पवन शर्मा, राहण बीट के वनरक्षक विवेक चंदेल,वन मित्र मंजू ने विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे पाठशाला को उपलब्ध करवाए तथा इको क्लब के सदस्यों के द्वारा अध्यापकों की देखरेख में उनका रोपण किया गया।
इको क्लब प्रभारी अवनीश कुमार ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदना तथा इसकी रक्षा के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि वन महोत्सव प्रकृति का श्रृंगार है जिस से हरियाली स्वच्छता एवं संतुलन बना रहता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में औषधीय पौधों का बहुत अधिक महत्व है ।
वन महोत्सव हर वर्ष जुलाई एवं अगस्त के महीने में मनाया जाता है। एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है जिसके द्वारा करोड़ों पौधे रोपे जायेंगे जिस से पृथ्वी हरी भरी हो जायेगी और पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा।
वन विभाग द्वारा जामुन,अर्जुन, बहेड़ा एवम आंवला के पौधे उपलब्ध करवाए गए।इस उपलक्ष पर वन विभाग की टीम के साथ इको क्लब प्रभारी अवनीश कुमार, सुरेश शर्मा, अश्वनी, सुनील चंदेल, पंकज कपिल, सुमन शर्मा, पवन शर्मा एवम मोनल इको क्लब के छात्र एवं छात्राओं ने पौधरोपण किया।