Categories
Top News Himachal Latest Shimla

JOA IT पोस्ट कोड 817 के 19 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में, सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दिया तो करेंगे आंदोलन

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जेओए आईटी पोस्ट कोड-817 की भर्ती प्रक्रिया पिछले करीब डेढ़ वर्ष से अधर में अटकी है। सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण प्रदेश के 19 हजार से अधिक अभ्यर्थी मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। अभ्यर्थियों ने अब सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द पोस्ट कोड-817 की पदों की भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दिया तो वे विधानसभा चुनावों में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।

हिमाचल : 10 HAS इधर-उधर, अब यह होंगे SDM देहरा-पढ़ें पूरी खबर

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों ने बताया कि  सरकार इस विषय मे कोई गंभीर कदम नहीं उठा रही । 2021 से लटकी इस भर्ती मे लगभग 19 हजार अभ्यर्थी प्रभावित हो रहे है। अभ्यर्थियों ने बताया कि यह मामला उच्च न्यायालय द्वारा रोका गया है और अभी तक सरकार इसमें न्यायालय के समक्ष सकारात्मक पक्ष नहीं रख पाई है। उन्होंने बताया कि सरकार इस विषय में सार्थक निर्णय ले और इस भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाए ताकि अभ्यर्थियों का भविष्य खराब न हो। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो वह आगामी चुनावों में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें