Categories
Top News Himachal Latest Jobs/Career Kangra State News

रोजगार की है तलाश तो 18 दिसंबर को पहुंचें आईटीआई दाड़ी, प्रमाण पत्र लाएं साथ

धर्मशाला। रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। अलकेम लैबॉरेटरीज़ लिमिटेड, बद्दी द्वारा आईटीआई दाड़ी में 18 दिसंबर को प्रातः 10 बजे ट्रेनी वर्कमेन (प्रॉडक्शन फार्मा) के 50 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई से डिप्लोमा ऐलोपैथी फार्मासिस्ट, मकेनिकल, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रॉनिक्स, फिटर रखी गई है।

हिमाचलः मिड डे मील वर्कर को नवंबर तक का मानदेय जारी करने के निर्देश

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों के लिए वेतनमान दो लाख रुपए प्रतिवर्ष व कंपनी द्वारा निःशुल्क आवास, कार्यस्थल पर आने व जाने तथा मुफ्त मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है और जिन्होंने वर्ष 2019, 2020 तथा 2021 में आईटीआई पास की है, वह अभ्यार्थी अपने मूल प्रमाण-पत्रों सहित आईटीआई दाड़ी में उपस्थित होकर कम्पनी द्वारा आयोजित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

कोर्ट केस के चलते लटका जल शक्ति विभाग में चतुर्थ श्रेणी पदोन्नति का मामला

इस साक्षात्कार में कोई भी यात्रा भत्ता अथवा अन्य देय नहीं होगा। आवेदन अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01795668999-207, 08628099881 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें