राकेश चंदेल/बिलासपुर। मंडी में आयोजित पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता प्रक्रिया में कृष्णा फिजिकल अकादमी के युवाओं ने फिर अपना जलवा दिखाया। अकादमी की ओनर संतोषी शर्मा ने बताया कि अकादमी से प्रशिक्षित 50 युवा अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता प्रक्रिया पास की।
महिला अभ्यर्थियों में वर्दी पहनने का जुनून दिखा। संतोषी शर्मा ने कहा कि सभी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा की तैयारी करें और अपना सपना साकार करें हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
बता दें कि इस अकादमी को खुले हुए 6 महीने हुए हैं। अग्निवीर और पुलिस के दो बैच पासआउट हो गए हैं जिसका बहुत ही अच्छा शारीरिक दक्षता का रिजल्ट रहा है और 6 महीने का एक्सपीरियंस भी सभी अभ्यर्थियों के साथ बहुत ही अच्छा रहा।
अगला बैच मार्च महीने से बैठ रहा है। जो भी अभ्यर्थी शारीरिक प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वह कांटेक्ट कर सकते हैं। एडमिशन शुरू हो गई है। अकादमी ने अभ्यर्थियों की शारीरिक फिजिकल एक्टिविटी का श्रेय एक्स आर्मी रिटायर विनोद कुमार को दिया है।