शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ संबद्ध सेवाएं/पद (ग्रुप-सी) मुख्य परीक्षा-2023 (Himachal Pradesh Subordinate Allied Services/Posts Group-C main Examination-2023) के ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
ई-एडमिट कार्ड निर्देशों सहित आयोग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर अपलोड कर दिए गए हैं। संबंधित अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन भर्ती आवेदन पत्रों में उल्लिखित उनके संबंधित मोबाइल नम्बर/ई-मेल आईडी पर एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है।
अभ्यर्थी ए4 साइज के कागज पर विस्तृत निर्देशों सहित ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ई-प्रवेश पत्र अलग-अलग अभ्यर्थियों को अलग से नहीं भेजे जा रहे हैं। किसी भी अभ्यर्थी को ई-प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे ई-प्रवेश पत्र की एक फोटोकॉपी अपने साथ रखें तथा प्रमाण के रूप में पहचान पत्र सहित सभी कागजात साथ लेकर आएं।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आयोग कार्यालय में टेलीफोन नंबर 0177-2624313/2629739 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि सामान्य ज्ञान का पेपर 7 मार्च, 2025, अंग्रेजी (English Conventional) का 8 मार्च और हिंदी (Hindi Conventional) का 9 मार्च, 2025 को होगा। पेपर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।