हमीरपुर। युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आ गया है। हिमाचल में पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों पर भर्ती होने जा रही है।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने शनिवार को दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी करते हुए पटवारियों के 530 पदों और सहायक स्टाफ नर्स के 312 पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से 16 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन का वेब लिंक 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 16 जनवरी 2026 रात 11.59 मिनट तक खुला रहेगा।
उन्होंने बताया कि दोनों अधिसूचनाएं आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दी गई हैं।