ऋषि महाजन/नूरपुर। सनातन हिंदू सम्मेलन समिति की महत्वपूर्ण बैठक नूरपुर में संपन्न हुई, जिसमें आगामी विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया और कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से विकास को आयोजन समिति का संयोजक, अनीश व नीति को सह-संयोजक, प्रवेश को सचिव, सुधीर को कोषाध्यक्ष तथा सचित और ईशान को प्रचार सचिव चुना गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक अशोक कुमार ने सम्मेलन की रूपरेखा, इसके उद्देश्य एवं आयोजन संबंधी दिशा-निर्देशों पर विस्तार से जानकारी दी।
समिति के अनुसार 25 दिसंबर को नूरपुर के चौगान मैदान में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए विभिन्न उप-समितियों—जैसे व्यवस्था, स्वागत, प्रसार, भोजन, परिवहन व सांस्कृतिक समिति—का गठन भी किया गया है।
आयोजन समिति के संयोजक विकास ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या की ओर से 1001 धर्म ध्वजा नूरपुर शहर के लिए भेंट की गई हैं, जिन्हें सम्मेलन के दौरान शहरवासियों में वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के सदस्य घर-घर जाकर सादर निमंत्रण पत्र भेंट करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इस धर्मसभा में शामिल हो सकें।
कार्यक्रम के दिन दोपहर के सामूहिक भोज और चाय-पान की भी व्यवस्था की जाएगी। समिति ने नूरपुर शहर के सभी नागरिकों, संगठनों और बिरादरियों से सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
बैठक में कई प्रमुख सामाजिक संगठनों और विभिन्न बिरादरियों के प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई और सम्मेलन को सफल बनाने का आश्वासन दिया।