राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के तहत धनेच मानवा पंचायत के लोग एचआरटीसी की सेवाओं से रोष में हैं। लोगों का कहना है कि धनेश्वर-मानवा-सोलन रूट पर चलने वाली एचआरटीसी की एकमात्र बस नियमित रूप से नहीं चलती है। कभी हफ्ते में दो दिन आती तो कभी बीच रास्ते ही वापस हो जाती है।
यही नहीं इस रूट पर पुरानी बस भेजी जा रही है, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। बता दें कि धनेच-मानवा पंचायत के लोगों ने पंचायत प्रधान रूपेंद्र चौहान की अध्यक्षता में बैठक कर सरकार और एचआरटीसी के खिलाफ रोष जताया।
इस दौरान लोगों ने सोलन एचआरटीसी के खिलाफ नारेबाजी भी की। कहा कि अगर एक दो दिन में बस नियमित नहीं चली तो आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही आरएम सोलन से भी मुलाकात की जाएगी। इस अवसर पर विवेक वर्मा, नरेश वर्मा, नेत्र सिंह,शीतल शर्मा, प्रदीप, जीवन सिंह आदि मौजूद थे।