शिमला। डाक विभाग में बंपर भर्ती निकली है। हिमाचल सहित पूरे देश में डाक विभाग के विभिन्न कार्यालयों में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) (अर्थात शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन https://indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन जमा किए जाने हैं।
भारत में कुल 21 हजार 413 पदों पर भर्ती होनी है। हिमाचल के लिए 331 पद हैं। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 137, ओबीसी के लिए 62, एससी के लिए 83, एसटी के लिए 12 और ईडब्ल्यूएस के लिए 37 पद हैं। मंडी डिवीजन में सबसे अधिक 62, सोलन में 47, हमीरपुर में 42 और शिमला में 41 पद हैं। चंबा डिवीजन में 39, धर्मशाला में 29, रामपुर बुशहर में 28, देहरा गोपीपुर में 21, ऊना में 20 और आरएमएस एचपी डीएन मंडी के लिए दो पद हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि क्या
इन पदों के लिए 3 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन शुद्धि के लिए 6 मार्च से 8 मार्च, 2025 तक का समय मिलेगा। आयु सीमा की बात करें तो 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमों के तहत छूट रहेगी। इसमें किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के बेस पर होगा।
सभी पदों के लिए आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, सभी महिला आवेदकों, एससी/एसटी आवेदकों, दिव्यांग आवेदकों और ट्रांसवुमेन आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी का भारत सरकार/राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गणित और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन करना चाहिए। विभाग द्वारा निर्धारित पदवार स्थानीय भाषा का विवरण नोटिफिकेशन में दिया गया है। साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। वहीं, साइकिल चलाना आना चाहिए।
किसे कितना मिलेगा वेतन
जीडीएस को समय से संबंधित निरंतरता भत्ता (टीआरसीए) के रूप में पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता है, जिसमें जीडीएस नियमों में दी गई शर्तों की पूर्ति के अधीन 3% की वार्षिक वृद्धि होती है। वे समय-समय पर भारत सरकार द्वारा घोषित टीआरसीए पर महंगाई भत्ते के भी हकदार हैं। जीडीएस कुछ अन्य भत्तों और सामाजिक सुरक्षा लाभों के भी हकदार हैं, जिनमें जीडीएस ग्रेच्युटी और सेवा मुक्ति लाभ योजना (नियमित कर्मचारियों पर लागू राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के समान) शामिल हैं, जिनका विवरण जीडीएस नियमों और विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के तहत दिया गया है।
जीडीएस की प्रारंभिक नियुक्ति बुनियादी टीआरसीए स्लैब में की जाती है। इसमें शाखा पोस्टमास्टर (BPM) के लिए 12 हजार से 29 हजार 380 रुपए है। सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक के लिए 10 हजार से 24 हजार 470 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए डाक विभाग की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक...https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/Notifications1/Model_Notification.pdf