शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Public Service Commission ) ने मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 16 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए 6 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के यह पद आईजीएमसी, मेडिकल कॉलेज टांडा, मंडी, हमीरपुर, चंबा और नाहन में भरे जाएंगे।
पदों के लिए जरूरी योग्यता, पात्रता और फीस आदि की जानकारी विस्तृत विज्ञापन में मिलेगी। विस्तृत विज्ञापन जल्द आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने की है।