शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में आयोजित अलग-अलग परीक्षाओं और भर्ती प्रक्रियाओं के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए DigiLocker सुविधा लागू हो गई है। DigiLocker भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत एक पहल है, जो अभ्यर्थियों को सरकारी विभागों एवं शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जारी डिजिटल दस्तावेजों की सुरक्षित ऑनलाइन पहुंच प्रदान करता है।
आयोग की वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली में DigiLocker के एकीकरण के उपरांत अभ्यर्थी अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय अपने डिजिटल सत्यापित दस्तावेज सीधे DigiLocker से जमा कर सकेंगे। अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, श्रेणी/उपश्रेणी प्रमाणपत्र, पहचान प्रमाण तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज DigiLocker के माध्यम से जमा कर पाएंगे, जिनके लिए स्कैन प्रतियों को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी।
DigiLocker से प्राप्त दस्तावेज संबंधित जारी प्राधिकरणों द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होते हैं, जिससे प्रामाणिकता सुनिश्चित होती है तथा धोखाधड़ी की संभावनाएं न्यूनतम हो जाती हैं। पूर्व-सत्यापित प्रमाणपत्र की उपलब्धता दस्तावेज सत्यापन चरण में लगने वाले समय को कम करेगी और भर्ती प्रक्रिया को और अधिक सुचारू बनाएगी। DigiLocker सुविधा का कार्यान्वयन दस्तावेजों के भौतिक प्रबंधन, मुद्रण एवं स्कैनिंग को न्यूनतम करता है और एक पेपरलेस, कुशल एवं पारदर्शी शासन प्रणाली को प्रोत्साहित करता है।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को www.digilocker.gov.in पर अपना DigiLocker खाता बनाने तथा उपलब्ध डिजिटल प्रमाणपत्रों को अपलोड/सत्यापित करने की सलाह दी जाती है, जिससे आवेदन प्रक्रिया सहज, त्वरित एवं समयबद्ध सुनिश्चित की जा सके।
आयोग सभी अभ्यर्थियों से इस डिजिटल पहल को सफलतापूर्वक लागू करने में सहयोग की अपेक्षा करता है, जो पारदर्शिता, दक्षता एवं सेवा प्रदायगी को सुदृढ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। यह जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने दी है।