गोहर। शिवम इंस्टीट्यूट फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SIVT), घुमारवीं जिला बिलासपुर द्वारा दो पद सीनियर आईटी फैकल्टी, दो पद जूनियर आईटी फैकल्टी , एक पद टैली फैकल्टी के पद अधिसूचित किए गए हैं।
इन पदों के साक्षात्कार आगामी 27 फरवरी, 2025 को सुबह 10:30 बजे उपरोजगार कार्यालय गोहर में लिए जाएंगे ।
प्रभारी उपरोजगार कार्यालय गोहर राकेश कुमार ने बताया कि सीनियर आईटी फैकल्टी,जूनियर आईटी फैकल्टी , टैली फैकल्टी पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
इनके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एमसीए, एमएससी सीएस/एमएससीआईटी, बीसीए/बीएससी आईटी, पीजीडीसीए ,बीकॉम के साथ-साथ टैली का अनुभव होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों को सूचित किया है कि वे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रिज्यूम व रोजगार पंजीकरण सहित उप रोजगार कार्यालय गोहर में साक्षात्कार के लिए नियोक्ता के समक्ष उपस्थित हों।