शिमला। हिमाचल एचआरटीसी (HRTC) चालक की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को अभी इंतजार करना होगा। एचआरटीसी में अभी चालक की भर्ती नहीं होगी।
एचआरटीसी निदेशक मंडल की 159वीं बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने इस बात को साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में कमीशन के माध्यम से कंडक्टर भर्ती की है।
अभी चालक भर्ती का मामला लटका है। क्योंकि वर्तमान में एचआरटीसी के पास चालक पर्याप्त हैं। एचआरटीसी में चालकों की कमी नहीं है। जब लगेगा कि चालकों की कमी है तो भर्ती पर फैसला लिया जाएगा।
एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक में बस खरीद मामले पर चर्चा हुई। बैठक में 297 ई-बस टाइप वन खरीद को मंजूरी दी है। अब मामले को कैबिनेट में स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। अगले चार-पांच माह में ये बसें एचआरटीसी के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। इसके अलावा 250 डीजल सामान्य बसों के टेंडर को भी मंजूरी प्रदान की है।
यह 37 सीटर बसें होंगी। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी में लंबी बसों की जगह छोटी डीजल बसें खरीदी जा रही हैं। साथ ही 24 सुपर लग्जरी एसी डीजल बसों की खरीद को भी फाइनल किया है। इस मामले को भी कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
23 टाइप वन ई बसों की खरीद को मंजूरी दी है। मिनी टेंपो ट्रेवलर खरीद फाइनल नहीं हो सकी है। इसके लिए रि टेंडरिंग को मंजूरी प्रदान की है। इसके अलावा दो क्विक रिस्पांस व्हीकल और चार क्रेन खरीदने का भी फैसला लिया है।
एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर की यह एमडी के तौर पर यह आखिरी बैठक थी। रोहन चंद ठाकुर केंद्रीय डेपुटेशन पर जा रहे हैं। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी में उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें केंद्रीय डेपुटेशन पर जाने की बधाई दी।