राकेश चंदेल/बिलासपुर। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला-2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाले केहलूर लोक-उत्सव, कुश्ती, खेल प्रतियोगिताओं और पशु प्रदर्शनी के दौरान ध्वनि प्रणाली (पीए सिस्टम) की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु इच्छुक एवं पात्र ठेकेदारों/फर्मों से सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं संयोजक सांस्कृतिक समिति, राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला 2025, डॉ. निधि पटेल ने ये जानकारी दी है। यह संपूर्ण प्रक्रिया दोहरी बोली प्रणाली के अंतर्गत होगी, जिसमें तकनीकी और वित्तीय बोलियां अलग-अलग लिफाफों में प्रस्तुत की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक निविदाकर्ताओं को अपनी तकनीकी और वित्तीय बोलियों को अलग-अलग लिफाफों में तैयार कर मुख्य लिफाफे में संलग्न करना आवश्यक होगा।
तकनीकी बोली वाले लिफाफे पर "राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला-2025 के दौरान ध्वनि/पीए सिस्टम के लिए तकनीकी बोली" और वित्तीय बोली वाले लिफाफे पर "राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला-2025 के दौरान ध्वनि/पीए सिस्टम के लिए वित्तीय बोली" अंकित होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि दोनों लिफाफे एक बड़े लिफाफे में रखकर सीलबंद किए जाने आवश्यक हैं, जिस पर "राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला-2025 के दौरान ध्वनि/पीए सिस्टम के लिए निविदा" अंकित होना चाहिए।
इच्छुक निविदाकर्ताओं को उपायुक्त-एवं-अध्यक्ष, राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला-2025, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के नाम से 10 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि सीलबंद निविदाएं 11 मार्च, 2025 को दोपहर 2:30 बजे तक उपायुक्त कार्यालय में जमा की जानी चाहिए। प्राप्त निविदाओं को उसी दिन दोपहर 3 बजे उपायुक्त कार्यालय में खोला जाएगा।
सभी इच्छुक पक्षों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि से पहले अपनी निविदाएं जमा करें और समस्त नियमों एवं शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक पक्ष उपायुक्त कार्यालय, जिला बिलासपुर से संपर्क कर सकते हैं।