हरिपुर। एक तरफ तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई की बात करते हैं, वहीं, उनकी विधायक पत्नी कमलेश ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में ही अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है।
देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में बनेर खड्ड में अवैध खनन हो रहा है। क्षेत्र में खनन माफिया बेलगाम दिख रहा है। एक तरफ तो बनेर खड्ड का सीना छलनी हो रहा है तो दूसरी तरफ प्रशासन गहरी नींद सोया है। अवैध खनन करने वालों को रोकने वाला कोई नहीं है।
इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि रविवार शाम पांच बजे के बाद हरिपुर बाजार से एक के बाद एक करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर रेत, बजरी और पत्थर लेकर निकले।
यह तो हरिपुर बाजार से चौगान की तरफ गुजरे ट्रैक्टर की बात है। अगर गुलेर, बिलासपुर, खैरियां, बंगोली, भटोली साइड की बात करें तो ट्रैक्टर की संख्या काफी अधिक हो सकती है।
पांच बजे के बाद इतनी संख्या में एक साथ ट्रैक्टरों के गुजरने से सवाल उठता है कि पांच बजे बाद इन्हें कोई छूट दी गई है।
हरिपुर के पास बनेर खड्ड में अवैध खनन करते ट्रैक्टर देखें जा सकते हैं। उधर, एसडीएम देहरा शिल्पी वेक्टा ने कहा कि अगर ऐसा हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।