शिमला। भारी से बहुत भारी बारिश और भारी बारिश के ऑरेंज व येलो अलर्ट के बीच मौसम बिगड़ गया है। कांगड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 फरवरी से 1 मार्च तक कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। 27 फरवरी को भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है।
मौसम से पूर्वानुमान के बाद सभी जिले अलर्ट पर हैं। डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आम जनमानस को सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से परहेज की सलाह दी है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रैकिंग न करने की सलाह दी है। घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा है। उन्होंने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।
सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंचाएं। जिला प्रशासन राहत तथा पुनर्वास कार्य के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है तथा तमाम अधिकारी मशीनरी के साथ फील्ड में डटे हैं। कांगड़ा जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन इत्यादि हो रहा है वहां पर जेसीबी जैसी मशीनरी भी तैनात की गई है।
किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र में संपर्क करें। आपातकालीन दूरभाष नंबर 01892-229050, 51, 52, 53 और टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें। मोबाइल नंबर 7650991077 और 94594-85243 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
वहीं, मंडी जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है। सभी नागरिकों, पर्यटकों को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है। घरों और सुरक्षित स्थानों पर रहें, किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं। किसी भी आपातकाल की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नंबरों 01905-226201, 226202, 226203, 226204 और 85447-71889 पर संपर्क कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1077 पर भी संपर्क किया जा सकता है।