रेखा चंदेल/झंडूता। नॉप्स पब्लिक स्कूल घुमारवीं में संस्कृत भारती के सौजन्य से 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण के शिविर का समापन हुआ। यह शिविर 26 जून 2025 से प्रारंभ होकर 7 जुलाई 2025 तक चला।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चे संस्कृत भाषा को सरल तरीके से समझें और संस्कृत भाषा में वार्तालाप करें इसलिए इन बच्चों को 10 दिन की इस शिविर में यह सिखाया गया कि संस्कृत भाषा कैसे बोलनी है। यह बिल्कुल सरल तरीके से सिखाया गया।
इसमें बच्चों की संस्कृत भाषा के प्रति बढ़ती रुचि देखने को भी मिली। इस शिविर में शास्त्री वेदव्यास परिसर बलाहर कांगड़ा के शास्त्री प्रथम वर्ष के छात्र जतिन कालिया ने इस शिविर में शिक्षक व साहिल शर्मा ने सह शिक्षक के रूप सहयोग दिया। शिविर के समापन की मुख्य अतिथि नॉप्स पब्लिक स्कूल घुमारवीं की प्रधानाचार्य नीलम शर्मा रहीं।
इस शिविर में बच्चों को अनेक प्रकार की गतिविधियां सिखाई गईं जिसमें संस्कृत गीत, गिनती गीत, संस्कृत में गिनती का अभ्यास, वस्तुओं का परिचय व संस्कृत में अपना परिचय देना आदि शामिल रहा।
शिविर के अंत में प्रधानाचार्य व मुख्य अतिथि ने मुख्य शिक्षकों का धन्यवाद किया व बच्चों को संस्कृत के प्रति जागरूक किया। अंत में शांति मंत्र के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।