रेखा चंदेल/झंडूता। इंसानियत समाज सुधार एवं विकास समिति डाहड द्वारा जिला सोलन के बद्दी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें बद्दी वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इंसानियत संस्था के अध्यक्ष पवन चंदेल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में इंसानियत संस्था की तरफ से प्रधान पवन चंदेल, महासचिव जितेंद्र चंदेल, अंकिता ठाकुर और आशीष धीमान ने अपनी सेवाएं दीं।
यह शिविर बद्दी में प्राचीन शिव मंदिर के कमेटी हाल में आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में डाहड के ही रहने वाले और इंसानियत संस्था के अहम सदस्य श्री चमन लाल चौहान जी ने समस्त संस्था की टीम और एम्स से आई हुई डॉक्टर की टीम तथा शिविर में मौजूद वालंटियर कार्यकर्ताओं को दोपहर का भोजन करवाया।
बद्दी में ही एक बहुत बड़ा स्कूल चलाने वाले कार्तिक ने सभी रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट के तौर पर पानी, जूस, चाय, बिस्कुट और फ्रूट दिया। इस शिविर में जनकल्याण समिति नालागढ़ के प्रधान विशाल परमार और समिति की सचिव समीता परमार ने विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई।
एम्स हॉस्पिटल बिलासपुर की तरफ से रक्त इकट्ठा करने आई टीम में डॉ अखिलेश शर्मा, ज्योति ठाकुर और भी कई सदस्य टीम में मौजूद रहे। इस शिविर में विशेष तौर पर चमन लाल चौहान, कार्तिक , सोनू चौहान, संदेश चंदेल, राहुल चंदेल, देशराज चौहान, श्याम धीमान, भूपेंद्र चंदेल और दिनेश कुमार ने विशेष सहयोग दिया।