मंडी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रविवार को छोटी काशी मंडी पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने टारना माता मंदिर मंडी में विराजमान मंडी जनपद के आराध्य देव कमरूनाग जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
उपमुख्यमंत्री ने माता टारना जी एवं माता भीमाकाली मंदिर भ्यूली में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उपमुख्यमंत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री भी उनके साथ मौजूद रही।