नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में बंपर भर्ती निकली है। कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च, 2025 से शुरू होगी। अंतिम तिथि 3 अप्रैल, 2025 है। आवेदन वेबसाइट पर किए जा सकेंगे। https://cisfrectt.cisf.gov.in/
कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें पुरुषों के लिए 945 और महिलाओं के लिए 103 पद हैं। साथ ही एक्स सर्विसमैन के लिए 113 पद हैं। कांस्टेबल कुक के 493, मोची के 9, दर्जी के 23, नाई के 199, धोबी के 262, सफाईवाला के 152, पेंटर के 2, बढ़ई के 9, इलेक्ट्रीशियन के 4, माली के 4, वेल्डर के 1, चार्ज मैकेनिक के 1 और एमपी अटेंडेंट के 2 पदों पर भर्ती होनी है।
चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर लद्दाख, पंजाब और राजस्थान उत्तरी खंड के लिए 109 (पुरुष) पदों पर भर्ती होनी है। इसमें कुक के 48, मोची का एक, दर्जी के दो, नाई के 18, धोबी के 25, सफाईवाला के 14 और बढ़ई का एक पद है। पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, माली, वेल्डर, चार्ज मैकेनिक और एमपी अटेंडेंट का कोई पद नहीं है।
चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर लद्दाख, पंजाब और राजस्थान उत्तरी खंड के लिए 1महिला के 12 पद हैं। इसमें कुक के 5, नाई के दो, धोबी के तीन, सफाईवाला के दो पद शामिल हैं।
पूर्व सैनिकों के पदों की बात करें तो कुक के 49, मोची का 1, दर्जी के दो, नाई के 19, धोबी के 26, सफाईवाला के 15 और बढ़ई का एक पद है।अभ्यर्थी एक ट्रेड के लिए ही आवेदन करे। अगर कोई अभ्यर्थी एक से अधिक ट्रैड के लिए आवेदन करता है तो पहले आवेदन पत्र को ही मान्य किया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया की बात करें तो पहले पीईटी/पीएसटी/दस्तावेजीकरण और ट्रेड परीक्षा होगी। फिर ओएमआर आधारित/सीबीटी मोड आधारित लिखित परीक्षा होगी। जोकि हिंदी और अंग्रेजी में ली जाएगी। इसके बाद विस्तृत चिकित्सा परीक्षण यानी मेडिकल टेस्ट होगा।शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी 10वीं पास या इसके समकक्ष होना चाहिए। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। सफाई वाला के लिए 10वीं पास जरूरी है।
आयु सीमा 1 अगस्त 2025 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 2 अगस्त 2022 से पहले और 1 अगस्त 2007 के बाद का नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमों के तहत छूट रहेगी।
हिमाचल प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए कद (पुरुष) 185 सेंटीमीटर और महिला 155 सेंटीमीटर चाहिए। सीना पुरुष 78-83 सेंटीमीटर (न्यूनतम फुलाव 5 सेंटीमीटर) और महिलाओं के लिए लागू नहीं है।
आवेदन शुल्क की बात करें तो 100 रुपए लगेगा। महिला, एससी, एसटी और आरक्षण के योग्य भूतपूर्व सैनिक से संबंधित अभ्यर्थियों को शुल्क भुगतान से छूट रहेगी। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से नेट बेकिंग अथवा डेबिट कार्ड और रुपे कार्ड और यूपीआई अथवा एसबीआई की शाखाओं में चालान जेनरेट कर किया जा सकेगा।
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1.6 किलोमीटर दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में और महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए CISF की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।