धर्मशाला। स्टेट कैडर के विरोध में पटवार एवं कानूनगो महासंघ के आह्वान पर प्रदेश भर में पटवारियों एवं कानूनगो ने शुक्रवार को पेन डाउन स्ट्राइक शुरू की। पटवारियों के स्ट्राइक पर जाने से काम ठप रहा तथा लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
लोगों को बिना काम के ही लौटना पड़ा। पटवारियों के हड़ताल पर जाने से सरकारी खजाने को भी सेंध लगी है। रजिस्ट्री आदि के कार्य भी प्रभावित हुए हैं।
गौरतलब है कि राजस्व संबंधी कार्यों से सरकार को करोड़ों की आमदनी होती है। दूसरी तरफ पटवारियों एवं कानूनगो ने स्टेट कैडर का तहसील व उपमंडलाधिकारी कार्यालयों में मीटिंग कर विरोध जताया तथा सरकार से इस निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया।
पटवारी एवं कानूनगो वर्ग के समर्थन में पंचायत प्रतिनिधियों ने भी सरकार से तुरंत प्रभाव से स्टेट कैडर की नोटिफिकेशन वापस लेने का आग्रह किया है। पंचायत गगल और जसौर आदि पंचायत के प्रतिनिधियों ने सरकार से आग्रह किया है।
उनका कहना है कि सरकार आनन फानन में फैसले ले रही है, जो प्रदेश हित में नहीं है। सरकार के इस फैसले से पटवारियों एवं कानूनगो वर्ग की सीनियोरिटी पर भी विपरीत असर पड़ेगा।
इसी कड़ी में जिला कांगड़ा की समस्त तहसीलों व उपमंडलाधिकारी कार्यालयों में पटवारियों एवं कानूनगो वर्ग ने मीटिंग कर सरकार के फैसले का विरोध किया।