परवाणू। सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हरिद्वार से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस के आगे अर्थ वायर गिर गई, जिससे अगले दोनों टायर फट गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार रात उस समय हुआ जब बस परवाणू में शिवालिक होटल के समीप पहुंची। इस समय क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हो रही थी। तार गिरने से बस के अगले टायर ब्लास्ट हो गए जिससे चालक ने तुरंत ब्रेक लगाई।
टायर देखने के लिए कंडक्टर बस से नीचे उतरा तो उसे करंट का हल्का झटका महसूस हुआ। उसने तुरंत सवारियों को सतर्क करते हुए बस से न उतरने की सलाह दी।
इसके बावजूद अंबाला से परवाणू के लिए यात्रा कर रहा एक व्यक्ति बस से बाहर निकल गया और जैसे ही उसने सड़क पर कदम रखा तुरंत करंट की चपेट में आ गया।
इस व्यक्ति को तुरंत ईएसआई अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि एसएचओ परवाणू प्रताप सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।