ऋषि महाजन/नूरपुर। नूरपुर व डमटाल पुलिस ने सोमवार को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल 19.28 ग्राम चिट्टा व 22000 रुपए नकद बरामद किए हैं। सभी मामलों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
डमटाल में 11.22 ग्राम चिट्टा व नकदी बरामद, एक गिरफ्तार
पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत छन्नी में रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान पुलिस ने 11.22 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) व 22,000 रुपये नकद बरामद किए। आरोपी की पहचान मोहिन्दर पाल उर्फ कालू, पुत्र विहारी लाल, निवासी छन्नी, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ धारा 21-61-85 एनडी&पीएस अधिनियम में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
नूरपुर किला नाकाबंदी में 6.56 ग्राम चिट्टा, दो आरोपी धरे
पुलिस थाना नूरपुर की टीम ने किला नूरपुर में नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से 6.56 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कर्म चंद, पुत्र छोटू राम, निवासी वार्ड नंबर 03, नूरपुर हर्ष कुमार, पुत्र अजय कुमार, निवासी वार्ड नंबर 02, नूरपुर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ धारा 21, 29-61-85 एनडी&पीएस अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया जा रहा है।
जसूर नाकाबंदी में 1.5 ग्राम चिट्टा बरामद, दो युवक पकड़े गए
तीसरी कार्रवाई में पुलिस ने जसूर में नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल PB35A-3114 पर सवार दो व्यक्तियों से 1.5 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल चौहान, पुत्र कर्ण सिंह, निवासी वारल ,संजीव शर्मा, पुत्र चैन लाल, निवासी कोट पलाहड़ी के रूप में हुई है। दोनों पर धारा 21, 25, 29-61-85 एनडी&पीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है।