मंडी। ब्यास व्यू मॉडल स्कूल, बग्गी में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद समारोह 2025 हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। पूरे दिन चली इस खेल महोत्सव की महक विद्यालय परिसर में खिलखिलाहट और जोश भर गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नरेंद्र वालिया, चेयरमैन, ब्यास व्यू मॉडल स्कूल बग्गी द्वारा किया गया। उन्होंने परंपरागत विधि से खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
समापन अवसर पर डॉ. अनुपमा सिंह, पूर्व कुलपति, सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी, विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में छात्रों को न केवल खेलों में, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उत्साह, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संतोषी शर्मा, महासचिव, सवाते एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ने भी शिरकत की। उन्होंने खेलभावना और दृढ़ निश्चय को जीवन का आधार बताते हुए प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
दिनभर चली प्रतिस्पर्धाओं में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। बैडमिंटन में प्रथम पवन हाउस, द्वितीय अग्नि हाउस रहा।रस्साकशी में प्रथम पवन हाउस, द्वितीय आकाश हाउस रहा।
खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सभी का मन मोह लिया। छात्रों की तालमेल भरी प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चांद लगा दिए।विद्यालय प्रबंधन ने विजेता और सभी प्रतिभागी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।