राकेश कुमार/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक बार फिर गौ तस्करी का मामला सामने आया है।
कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर देर रात गरामौड़ा टोल प्लाजा के पास गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष निक्सन शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके पर पुलिस ने एक 407 टेंपो जब्त किया जिसमें 7 गाय थीं, जिनको भूसे के नीचे छिपाकर तस्करी की जा रही थी।
पुलिस अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक कैंटर में भूसे से ढककर गायों की तस्करी की जा रही है। जब वे गरामोड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे तो गौ रक्षा दल ने उनकी गाड़ी को घेर लिया, जिसे जम्मू-कश्मीर निवासी मोहम्मद बिलाल पुत्र फकीर मोहम्मद चला रहा था और उसके साथ गाड़ी में एक अज्ञात कंडक्टर बैठा था।
जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो भूसे के नीचे से सात गाय बरामद हुईं जिन्हें प्रताड़ित करके गाड़ी के अंदर डाला गया था। चारे और पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसके बाद चालक मोहम्मद बिलाल को मौके पर ही पकड़ लिया गया जबकि अज्ञात कंडक्टर भागने में कामयाब हो गया। कीरतपुर साहिब थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
गौ रक्षा दल रूपनगर के अध्यक्ष निक्सन कुमार ने कहा कि यह घटना नई नहीं है, कुछ महीने पहले भी एक बड़ी गाड़ी जिसमें बड़ी संख्या में गौवंश मौजूद थीं। उन्हे आलू से ढककर ले जाया जा रहा था। आरोपी श्री कीरतपुर साहिब थाने में बंद है। पंजाब में हो रही ऐसी घटनाएं बेहद निंदनीय हैं।
राज्य सरकार को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि हिंदू धर्म में गाय की पूजा की जाती है ऐसे में उनकी तस्करी करके, उन्हें काटकर, उन पर अत्याचार करना पूरे हिंदू धर्म को ठेस पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। सरकार को इनके खिलाफ सख्त कानून बनाने चाहिए।