ऋषि महाजन/नूरपुर। नशा उन्मूलन अभियान के तहत नूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 19 नवंबर को सीआईए टीम और पुलिस थाना डमटाल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इंदौरा उपमंडल के मोहटली में एक घर की तलाशी के दौरान 4.11 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया।
पुलिस ने मौके पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामले की आगे की जांच जारी है।
एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने कहा कि पुलिस जिला नूरपुर शून्य सहनशीलता नीति के तहत नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखेगा।
कांगड़ा : शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़-पांच आरोपी गिरफ्तार