बालीचौकी। बालीचौकी-थाची मार्ग पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। थाची से औट की ओर जा रही एक निजी बस में तकनीकी खराबी आ गई जिस कारण बस अनियंत्रित हो गई। चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टाल गया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना पंजाई नामक स्थान से कुछ ही दूरी पहले घटित हुई। बस में अचानक कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह अनियंत्रित होने लगी। यह मार्ग अपनी संकरी चौड़ाई और एक तरफ गहरी खाई होने के कारण बेहद खतरनाक माना जाता है।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बस चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया। गहरी खाई की तरफ जाने देने के बजाय उसने पूरी ताकत लगाकर बस का रुख पहाड़ की ओर मोड़ दिया। इसके चलते बस खाई में लुढ़कने से बच गई और पहाड़ से टकराकर रुक गई। चालक की इस समझदारी के चलते बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।