Breaking News

  • ऊना : युवक अपहरण मामले में चार गिरफ्तार, बड़ी वारदात की आशंका-पढ़ें खबर
  • कांगड़ा : पटवारी और कानूनगो बोले- कनाल, मरले, बीघा बिस्वा, मीटर कर्म कोई पाइथागोरस थ्योरम नहीं
  • कांगड़ा में पटवारी-कानूनगो पेन डाउन स्ट्राइक : लोग परेशान, सरकारी खजाने को भी करोड़ों की चपत
  • कुल्लू में रिकॉर्ड बारिश : कई जगह भूस्खलन, सड़कें टूटी-बिजली के पोल क्षतिग्रस्त
  • झंडूता : पटवारी-कानूनगो की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, राजस्व सेवाएं ठप
  • हिमाचल में एक मार्च सुबह 9 बजे तक कैसा रहेगा मौसम- जानें अपडेट
  • नूरपुर : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर छात्रों ने लगाई विज्ञान-गणित मॉडल की प्रदर्शनी
  • कांगड़ा : एक व्यक्ति लापता, एक घायल- 12 परिवार किए शिफ्ट
  • बिलासपुर : मंदिरों के चढ़ावे को लेकर राजीव बिंदल की बड़ी बात
  • मंडी से कुल्लू NH-21 बनाला, जलोगी टनल के पास एक तरफा खोला

हिमाचल जेओए आईटी भर्ती, विस्तृत विज्ञापन जारी- होगी नेगेटिव मार्किंग

ewn24 news choice of himachal 28 Feb,2025 2:53 pm




    एचपीपीएससी में भरे जाएंगे 6 पद


    शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) (Junior Office Assistant IT) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए 27 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 

    यह 6 पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में भरे जाने हैं। 6 पदों में तीन अनारक्षित हैं। एससी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए एक-एक पद आरक्षित है। 



    हिमाचल में बर्फबारी और लैंडस्लाइड से बंद हुए ये मार्ग, पढ़ें डिटेल 



     इच्छुक/पात्र अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और उन्हें सीधे खारिज कर दिया जाएगा।



    हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने  जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के इन पदों के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है। इसमें अभ्यर्थी द्वारा ओटीआरएस पोर्टल पर अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची दी गई है। 




    हिमाचल : फरवरी जाते-जाते सूखा खत्म, सामान्य से 15 फीसदी अधिक बरसे मेघ 




    योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन के साथ किसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम क्षेत्र (आईटीईएस) में एक/दो वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाणपत्र होना चाहिए।




     जैसा कि महानिदेशक रोजगार एवं प्रशिक्षण (भारत सरकार) द्वारा समय-समय पर अधिसूचित किया जाता है या अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा अनुमोदित पॉलिटेक्निक से कंप्यूटर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर विज्ञान/आईटी में तीन वर्षीय डिप्लोमा चाहिए। 



    बशर्ते कि उम्मीदवार ने हिमाचल प्रदेश में स्थित किसी भी स्कूल/संस्थान से मैट्रिकुलेशन और 10+2 उत्तीर्ण किया हो। यह शर्त वास्तविक हिमाचलियों पर लागू नहीं होगी। अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की कंप्यूटर टाइपिंग गति होनी जरूरी है।



    Breaking : हिमाचल में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के इन पदों पर निकली भर्ती





    1 फीसदी कोटे के तहत चयनित/भर्ती किए गए दृष्टिबाधित व्यक्तियों को कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर अनुप्रयोग/सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा प्राप्त करने और टाइपिंग टेस्ट पास करने से छूट दी जाएगी। उन्हें समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी), सुंदरनगर या राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान (एनआईवीएच), देहरादून या समग्र प्रशिक्षण केंद्र (सीटीसी), लुधियाना के माध्यम से संबंधित विभाग द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सहित आवश्यक बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें उपरोक्त प्रशिक्षण पूरा करना होगा, जिसके लिए तीन मौके दिए जाएंगे। यदि पदधारी इसे उत्तीर्ण करने में विफल रहता है, तो उसकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।

     हालांकि, पहले से सेवा में मौजूद पदधारियों को उपरोक्त प्रशिक्षण पूरा करने के लिए पर्याप्त संख्या में मौके दिए जाएंगे। आगे यह भी प्रावधान है कि अलग-अलग सक्षम व्यक्ति जो अन्यथा लिपिक पद धारण करने के लिए योग्य हैं, उन्हें मेडिकल बोर्ड द्वारा टाइप करने में असमर्थ होने के रूप में प्रमाणित किया जा सकता है, उन्हें टाइपिंग टेस्ट पास करने से छूट दी जा सकती है।




    ऊना : युवाओं के लिए नौकरी का मौका, 28 फरवरी और 4 मार्च को इंटरव्यू  




    इसमें स्पष्ट किया गया है कि शब्द 'दिव्यांग व्यक्ति' दृष्टिबाधित व्यक्तियों या श्रवण बाधित व्यक्तियों को कवर नहीं करता है, बल्कि केवल उन लोगों को कवर करता है जिनकी शारीरिक विकलांगता/विकृति उन्हें स्थायी रूप से टाइपिंग करने से रोकती है। टाइपिंग टेस्ट पास करने से छूट देने के लिए उपरोक्त मानदंड कंप्यूटर पर कौशल परीक्षण मानदंडों पर भी लागू होंगे।


    आयु सीमा 18 से 45 वर्ष चाहिए। आऱक्षित वर्ग को आयु में नियमों के तहत छूट होगी। सामान्य, सामान्य शारीरिक रूप से विकलांग (अस्थि विकलांग, मूक-बधिर और श्रवण बाधित), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) (बीपीएल श्रेणी में शामिल नहीं), स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी के आश्रित (डब्ल्यूएफएफ) और सामान्य श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थी - हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक जो भारत सरकार के अधीन अपनी सामान्य सेवा अवधि पूरी होने से पहले अपने अनुरोध पर रक्षा सेवाओं से मुक्त हो गए हैं के लिए 600 रुपए शुल्क लगेगा। 




    ब्यास नदी से रहें दूर : खोले जा रहे पंडोह डैम के स्पिलवे गेट  




    अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए भी 600 रुपए परीक्षा रहेगा। हिमाचल प्रदेश के अनारक्षित-बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी तथा हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी जिन्हें भारत सरकार के अधीन सेवा का सामान्य कार्यकाल पूरा होने से पहले अपने अनुरोध पर रक्षा सेवाओं से मुक्त कर दिया गया है के लिए 150 रुपए शुल्क लगेगा। 




    मनाली से पठानकोट जा रही बस पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, ड्राइवर-कंडक्टर घायल 




    हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक पुरुष अभ्यर्थी जो भारत सरकार के अधीन अपनी सामान्य सेवा अवधि पूरी करने के बाद रक्षा सेवाओं से मुक्त हो गए हैं, हिमाचल प्रदेश के दृष्टिबाधित एवं दृष्टिबाधित पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।


    चयन प्रक्रिया की बात करें तो चयन तीन स्टेज में होगा। पहले स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT होगा। दूसरी स्टेज में टाइपिंग टेस्ट होगा। अंतिम स्टेज में दस्तावेज मूल्यांकन होगा।  पेपर-I  एक घंटे की अवधि का कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) या ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट होगा, जिसमें 100 अंक होंगे, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे, तथा गलत/गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन (नेगेटिव  मार्किंग) होगा। 




    हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान और नेशनल व इंटरनेशनल सामान्य ज्ञान 30-30 नंबर का होगा। हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा ज्ञान के 20-20 नंबर के प्रश्न आएंगे। अधिक जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का विस्तृत विज्ञापन देखें। 



    हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग विस्तृत विज्ञापन PDF...




    हिमाचल से जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 



    धर्मशाला : 28 फरवरी को होने वाला पुलिस कांस्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट भी स्थगित 


    हिमाचल :  फरवरी में 4 माह का सूखा खत्म, आगे कैसा रहेगा मौसम- जानें 



    जिला भर के पटवारी-कानूनगो धर्मशाला में डटे, दफ्तर में काम ठप, बैरंग लौटे लोग


    ग्रामीण डाक सेवक भर्ती, हिमाचल में 331 पद, किस डिवीजन में कितने-जानें डिटेल



    कांगड़ा घाटी ट्रैक पर पठानकोट से कब से दौड़ सकती ट्रेन, जानने को पढ़ें खबर




    हरिपुर में शिवरात्रि से पहले खुदाई में निकला शिव मंदिर, लोगों की मेहनत लाई रंग





Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather