रेखा चंदेल/झंडूता। बरठीं से वाया सुहानी सेर झंडूता संपर्क सड़क के विस्तारीकरण का कार्य शुरू हो गया है। यह रोड सेर गांव के पास काफी संकरा है। यहां पर एक ही वाहन गुजर सकता है। यही नहीं कई जगह से सड़क टूटी हुई है। इससे छोटे-बड़े वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मामला लोगों के अनुसार मामला कोर्ट में चला है। लोगों की सरकार से मांग है कि जमीन का उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए, लेकिन लोगों की कुछ शर्तों के बाद बनी सहमति से अब सड़क का विस्तारीकरण हो रहा है। इससे लोगों की दिक्कतें दूर होंगी।
बता दें कि यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत आती है, जिसका कार्य बरसात के बाद रुका हुआ था, लेकिन अब कुछ जगह डगों का कार्य चला हुआ है, जिससे लोगों को एक बार फिर उम्मीद जगी है।