मंडी। आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार का बढ़िया मौका है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) ग्रेड ए मंडी में माउंट टैलेंट कंपनी परवाणू और बरोटीवाला हिमाचल के लिए कैंपस इंटरव्यू करवाने के लिए आ रही है।
कंपनी को 100 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है जिनके लिए इंटरव्यू 4 और 5 मार्च, 2025 को लिए जाएंगे।
संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बन्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस इंटरव्यू में मशीनिस्ट, टर्नर, फिटर और डीज़ल मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को 17000 रुपए प्रतिमाह देगी साथ में कैंटीन की सुविधा में दोपहर का भोजन मात्र 20 रुपए प्रति खाना भी देगी।
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजेन्द्र कटोच ने बताया कि इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ 10th, ITI Mark Sheet की दो सेट प्रतिलिपियां प्रमाण पत्रों के साथ, आधार कार्ड, आई डी प्रूफ , आधार सीडेड अकाउंट की 2 -2 कॉपी एवम 3 नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ साथ लाने होंगे।
कैंपस इंटरव्यू को लेकर अधिक जानकारी के लिए 9911248232 या 9310003033 नंबर पर संपर्क करें।