रेखा चंदेल/ झंडूता। बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के अंतर्गत कोटधार नलवाड़ मेला समिति की बैठक प्राचीन शिव मंदिर लग दयो के प्रांगण में समिति के प्रधान कैप्टन ज्ञानचंद धीमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में समिति के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने भाग लिया।
कोटधार नलवाड़ मेला के संस्थापक एवं कोटधार नलवाड़ मेला समिति के महासचिव अमर नाथ धीमान ने बताया कि आज की इस बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई तथा मेले के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया गया।
इस मेले की शुरुआत वर्ष 2023 में झंडुता उप मंडल के समस्त इलाका निवासियों तथा कोटधार की समस्त जनता सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं आम जनता के सहयोग से हुई थी और बहुत अच्छे ढंग से मेले का आयोजन हुआ। वर्ष 2024 में भी लोगों का भरपूर सहयोग मिला और इस बार या मेला 28 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत कलोल के गांव लग का यह क्षेत्र झंडूता उपमंडल के मध्य में पड़ता है तथा तमाम इलाका के लोगों की आस्था का मुख्य केंद्र है यहां पर भगवान भोलेनाथ जी की अति प्राचीन स्वयंभू प्रकट पिंडी विराजमान है जो कि हजारों वर्ष पुरानी है मेले के सफल संचालन हेतु कोटधार नलवाड़ मेला समिति के सभी पदाधिकारी एवं समस्त जनता अपना पूर्ण सहयोग दे रही है।
मेले में उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है जिसमें स्वागत कमेटी सुरक्षा कमेटी प्लाट आवंटन कमेटी भोजन व्यवस्था कमेटी स्मारिका प्रकाशन कमेटी सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी छिंज समिति स्वच्छता कमेटी तथा पीने के पानी की व्यवस्था कमेटी मुख्य रूप से शामिल हैं।
सभी कमेटियों के प्रभारी एवं सह प्रभारी लगाए गए हैं जिनमें स्वागत कमेटी का प्रभारी सूबेदार सुनील शर्मा, सह प्रभारी सूबेदार राम किशन धीमान, सुरक्षा कमेटी का प्रभारी देशराज, सह प्रभारी अजय कुमार, प्लाट आवंटन कमेटी का प्रभारी कैप्टन ज्ञानचंद धीमान, सह प्रभारी सुशील शर्मा रिटायर्ड प्रिंसिपल, भोजन व्यवस्था का प्रभारी रमेश चंद शर्मा, सह प्रभारी रामलाल धीमान, सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी अनिल शर्मा, सह प्रभारी अमरनाथ धीमान, छिंज कमेटी के प्रभारी ज्ञानचंद तथा सह प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा तथा स्मारिका प्रकाशन कमेटी के प्रभारी अमरनाथ धीमान बनाए गए हैं जबकि से प्रभारी सुशील कुमार शर्मा बनाए गए हैं।
सभी कमेटी के प्रभारी अपनी-अपनी कमेटियों के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अपने-अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वाहन करेंगे। 28 मार्च को विधिवत रूप से मेले का शुभारंभ होगा तथा दिन में एवं रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा 28 व 29 मार्च 2 दिन मेले की स्टार नाइट होगी।
30 तारीख को विशाल दंगल होगा इस दंगल में विभिन्न अखाड़ों से तथा बाहरी प्रदेशों से नामी ग्राम पहलवान भाग लेंगे और कोटधार कुमार की कुश्ती इस मेले का मुख्य आकर्षण होगी। कोटधार नलवाड़ मेला समिति ने स्कूली बच्चों व स्थानीय कलाकारों से आग्रह किया है कि जिला बिलासपुर की कोटधार की जो संस्कृति विरासत है उसे संजय रखने के लिए यहां के स्थानीय कलाकारों को इस मेले के मंच के माध्यम से अपनी संस्कृति को प्रदर्शित कर भावीपीढ़ी को इससे अवगत करवाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति विरासत को संजोए रखें।
क्योंकि मेले एवं त्योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत है और इनका संरक्षण करना हर देशवासी एवं प्रदेशवासी का नैतिक दायित्व है। महासचिव अमर नाथ धीमान ने समस्त जिला बिलासपुर वीसियों से आग्रह किया है कि इस मेले के लिए तन मन धन से समर्पित भाव से अपना योगदान देकर इसे सफल बनाएं।
इस बैठक में राम सुशील कुमार सूबेदार, सुनील कुमार सूबेदार, रामकिशन धीमान, सोम प्रकाश संख्यान, सतीश धीमान हवलदार, रमेश शर्मा, मनीष कुमार धीमान, देशराज शंकर सिंह चंदेल, इंदिरा शर्मा, जोगिंदर सिंह, प्रीत देवी, नीना कुमारी, सुमन शर्मा, विपिन कुमार, रामलाल, अश्विनी शर्मा, तुषार शर्मा, नीरज कुमार, गोविंद सिंह, रामलाल आदि उपस्थित रहे।