शिमला। हिमाचल में पिछले करीब चार माह के सूखे के बाद फरवरी में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र की अपडेट के अनुसार इस माह 27 फरवरी तक सामान्य से 38 फीसदी कम बारिश हुई है।
इसमें सिरमौर में सबसे कम 81, सोलन में 73, बिलासपुर में 69 और किन्नौर में 64 फीसदी कम बारिश हुई है। मंडी, कुल्लू, कांगड़ा व लाहौल स्पीति आदि में अच्छी बारिश हुई है।
चंबा में 40, हमीरपुर में 57, कांगड़ा में 37, कुल्लू में 0, लाहौल स्पीति में 33, मंडी में 12, शिमला में 46, और ऊना में 51 फीसदी कम बारिश हुई है।
अभी बारिश का दौर जारी है। वीरवार को भी कांगड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 27 फरवरी की अपडेट के अनुसार आज यानी वीरवार को एक दो स्थानों पर गर्जन के साथ बिजली चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश/बर्फबारी, शीत दिवस, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है।
28 फरवरी को एक से दो स्थानों पर गर्जन के साथ बिजली चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश/बर्फबारी तथा शीत दिवस को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है। 1 और 2 मार्च और 5 मार्च 2025 को एक दो स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है।
3 मार्च को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी हो सकती है। 4 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी का अनुमान है।
तापमान की बात करें तो 28 फरवरी तक न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट की संभावना है। साथ ही 27 और 28 फरवरी को मैदानी/निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर ठंडा दिन रहने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई है। मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा। सुंदरनगर, जोत, पालमपुर, भुंतर और कांगड़ा में गर्जन के साथ बिजली चमकी। ताबो में तेज हवाएं चलीं। जोत में ओलावृष्टि दर्ज की गई।
बिलासपुर : 5 लाख में बेचने जा रहे थे सोने की नकली ईंटें- झंडूता पुलिस ने दबोचा
मुख्यमंत्री सुक्खू ने परिवार सहित त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
हरिपुर में शिवरात्रि से पहले खुदाई में निकला शिव मंदिर, लोगों की मेहनत लाई रंग