मंडी। हिमाचल के जिला मंडी में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। बनाला के पास भारी बारिश के बीच एक निजी बस (न्यू प्रेम) पर पहाड़ी से पत्थर गिरे और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में बस के ड्राइवर और कंडक्टर घायल हुए हैं। हादसे के समय बस में चालक तथा परिचालक के अलावा दो अन्य व्यक्ति सवार थे जो कि सुरक्षित हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह 6.50 बजे पेश आया। निजी बस न्यू प्रेम नंबर HP63D-5511 मनाली से पठानकोट जा रही थी। बस में कुल चार ही लोग थे।
मनाली से आते हुए जब यह बस बनाला के पास पहुंची तो पहाड़ी से अचानक पत्थर बस पर गिरे जिस कारण चालक का बैलेंस बिगड़ा और बस पलट गई।
बस में सवार चालक जसवंत सिंह और परिचालक अंकुश को चोटें आई हैं । दोनों को उपचार के लिए CHC नगवांई ले जाया गया है। पुलिस मामले की आगामी जांच में जुटी हुई है।