शिमला/कुल्लू/केलांग। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। ऊंचाई वाले इलाकों में जहां भारी बर्फबारी हो रही है वहीं निचले व मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो रही है।
इसी बीच कई जगह पर लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। बारिश-बर्फबारी और लैंडस्लाइड के चलते प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 250 से अधिक सड़कें बंद हैं।
भारी बारिश-बर्फबारी के चलते चम्बा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी जिला के करसोग व पधर उपमंडल, शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल और किन्नौर जिले के शैक्षणिक संस्थानों में प्रशासन द्वारा आज अवकाश घोषित किया गया है।
लाहौल स्पीति जिला और कुल्लू जिला में भी मार्ग बंद हैं। कुल्लू पुलिस द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, NH-3 झीड़ी से एटीआर मार्ग पर मनाली के लिए हल्के वाहन जा रहे हैं लेकिन मनाली से अटल टनल तक रोड बंद है।
DMR-29 रामशीला (कुल्लू) से मनाली वाया लेफ्ट बैंक भी छरूड़ू में लैंडस्लाइड के कारण बंद है। NH 305 औट-बंजार-आनी-लुहरी मार्ग जलोड़ी पास भी बर्फबारी के कारण बंद है। NH-03 मंडी से कुल्लू बनाला के पास सिंगल लेन से सुचारू है। DMR 30 भुंतर से मणिकर्ण शाट व शारनी में लैंडस्लाइड के चलते बंद है।
लाहौल स्पीति पुलिस ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों से अपील की है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें, केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें तथा जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान की ओर प्रस्थान करें। लाहौल स्पीति जिले के साथ चम्बा का पांगी और किन्नौर जिला के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के बाद सड़कें बंद होने से जिला मुख्यालय सहित शेष विश्व से संपर्क कट गया है।
लाहौल-स्पीति और किन्नौर में 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों में ब्लैक आउट हो गया है। भारी बर्फबारी से बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है। पानी की पाइपें भी जम गई हैं।
चम्बा-भरमौर-पठानकोट रोड चनेड के पास भूस्खलन के चलते बंद हो गया है। डल्हौजी-खजियार रोड और चम्बा-चुवाड़ी वाया जोत मार्ग बंद पड़ा हुआ है। बारिश के चलते पांवटा साहिब में लैंडस्लाइड हुआ है, जिसके चलते एनएच-707 पिछले कुछ घंटों से यातायात के लिए बंद रहा।
शिमला जिला में ठियोग-रामपुर मार्ग पर बर्फ के कारण नारकंडा में सड़क पर फिसलन है। नारंकडा-बागी मार्ग यातायात के लिए बंद है। ठियोग-रोहड़ी रोड खड़ापत्थर के पास बंद है। ठियोग-चौपाल सड़क खिड़की, चंबी और छारकी के पास बंद है।
शिमला-फागू-ठियोग रोड पर यातायात सुचारू है। शिमला शहर व जिलाके निचले क्षेत्रों में भी यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते मुल्थान के रोकरू गांव के ऊपरी इलाकों में बादल फटने की सूचना है। रोकरू नाला में बाढ़ आ गई है और आस-पास खड़ी 3-4 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। घटना में अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, घटना के कारण मुलथान से लोहारड़ी और मुल्थान से बड़ाग्रां सड़कें बंद हैं।