रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के राजकीय महाविद्यालय झंडूता में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को मेहनत व लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें लोकनृत्य, देशभक्ति गीत और नाट्य प्रस्तुतियां शामिल रहीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे माहौल को जीवंत बना दिया।
समारोह में विकास खंड अधिकारी झंडूता संजीव पुरी, वीपी सिंह, अश्वनी कुमार और जल शक्ति विभाग के सहायक अधिशाषी अभियंता अमन कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि विवेक कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय प्रशासन ने सभी अतिथियों और उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल मेधावी छात्रों को सम्मानित करना था, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना भी था।