मंडी। आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए रोजगार का मौका है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) ग्रेड ए मंडी में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी जो कि गुड़गांव/मानेसर या व्यावसायिक आवश्यकतानुसार कंपनी के किसी भी प्लांट के लिए कॉन्ट्रैक्चुअल वर्कमैन के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करने आ रही है।
संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बन्याल ने बताया कि 26 मार्च को असेसमेंट होगी और 27 मार्च को इंटरव्यू होगा। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजेन्द्र कटोच ने बताया कि इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवार को दसवीं में 40 फीसदी अंकों और आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) पास होना अनिवार्य है।
यह साक्षात्कार केवल युवकों के लिए होगी इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष (ज्वाइनिंग वाले दिन) होनी चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थियों को दिए गए व्यवसायों में ITI (एनसीवीटी/ एससीवीटी) में पास आउट होने वाले प्रशिक्षणार्थियों* जैसे फिटर, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, वेल्डर, वायरमैन, टेक्नीशियन मैकेटरोनिक्स, ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरिंग, डीज़ल मैकेनिक, फाउंड्रीमैन, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्राइंडर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, पेंटर जनरल, टेक्नीशियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग, टूल एंड डाई मेकर व टर्नर व्यवसाय में पास आउट अभ्यर्थियों के लिए कंपनी साक्षात्कार लेगी।
चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 28000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अलावा जैसे यूनिफार्म, रियायती दर पर खाना और कंपनी के नियमानुसार अन्य सुविधाऐं भी उपलब्ध रहेगी। साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ 10th, ITI Mark Sheet की दो सेट प्रतिलिपियां प्रमाण पत्रों के साथ, आधार कार्ड, आई डी प्रूफ एवम 3 नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ साथ लाने होंगे।
यह जॉब कॉन्ट्रैक्चुअल वर्कमैन के लिए जो कि 12 महीने के लिए होगी। इस इंटरव्यू में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी दिए गए क्यू आर कोड को स्कैन कर रजिस्टर्ड करें।
पहला लिंक: https://www.marutisuzuki.com/corporate/careers/join-us/workmen-hiring
दूसरा लिंक: https://cmc.sunbrightgroup.com/
जो भी अभ्यर्थी इस इंटरव्यू में भाग लेंगे वे पहले ऊपर दिए गए लिंक द्वारा स्वयं को रजिस्टर्ड करें। यह लिंक 27 मार्च तक खुला रहेगा। कंपनी ने रजिस्ट्रेशन के लिए QR code भी जारी किया है।