नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में ऑफिसर और मैनेजर के 350 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आज यानी 3 मार्च, 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च, 2025 होगी। आवेदन पीएनबी की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पीएनबी आईएनडीआईए डॉट इन पर किए जा सकते हैं।
पीएनबी भर्ती में ऑफिसर क्रेडिट के 250 और ऑफिसर इंडस्ट्री के 75 पद भरे जाएंगे। मैनेजर आईटी, सीनियर मैनेजर आईटी के 5-5 पद भरे जाने हैं।
मैनेजर डाटा साइंटिस्ट के 3 और सीनियर मैनेजर डाटा साइंटिस्ट के 2 पद हैं। मैनेजर साइबर सिक्योरिटी और सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी के 5-5 पद हैं।
इन पदों के लिए ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट अप्रैल या मई में होना प्रस्तावित है। टेस्ट 120 मिनट और 200 नंबर का होगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग होगी। हिमाचल में हमीरपुर, मंडी, शिमला और सोलन में परीक्षा केंद्र हो सकते हैं।
इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो ऑफिसर क्रेडिट और इंटस्ट्री के लिए 21 से 30 वर्ष होगी। मैनेजर के पदों के लिए 25 से 35 और सीनियर मैनेजर के लिए 27 से 38 वर्ष होगी।
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट रहेगी। फीस की बात करें तो एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के अभ्यर्थियों से 59 रुपए (सिर्फ पोस्टेज चार्जेज) लिए जाएंगे। अन्य अभ्यर्थियों के लिए 1180 रुपए फीस रहेगी।
जरूरी योग्यता, कैटेगरी वाइज पदों के विवरण आदि के लिए पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।