शिमला। एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ 12 मार्च की रात को सक्रिय हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 10 मार्च, 2025 की अपडेट के अनुसार 11 मार्च को लाहौल स्पीति, किन्नौर जिलों और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है। 12 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी हो सकती है।
13 और 16 मार्च को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी का अनुमान है। 14 और 15 मार्च को राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी हो सकती है। 14 मार्च को राज्य में एक-दो बार भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी है।
अपडेट के अनुसार 12 और 13 मार्च को एक से दो स्थानों पर बिजली चमकने और गरज की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक से दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी रिकॉर्ड की है। न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री के बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं है।