राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के श्री नैनादेवी क्षेत्र के घवांडल में एक 27 वर्षीय विद्युत बोर्ड कर्मचारी द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान लखविंद्र सिंह उर्फ लक्की निवासी गांव जड्डू गुलजार, तहसील झंडूता के रूप में हुई है।
लखविंद्र सिंह घवांडल में किराए के मकान में रहता था और श्री नैनादेवी में विद्युत बोर्ड में कार्यरत था। सोमवार शाम तक वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था, लेकिन मंगलवार सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा, तो विभाग के लाइनमैन ने उसे कई बार फोन किया।
फोन न उठाने पर लाइनमैन दोपहर को उसके किराए के मकान पर पहुंचा, जहां कमरे का दरवाजा खोलते ही उसे लखविंद्र का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और मृतक के परिजनों व सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या के पीछे निजी कारण थे या किसी अन्य वजह से उसने यह कदम उठाया, इसकी जांच जारी है।