राकेश चंदेल /बिलासपुर। चाचा ने भतीजे पर दुकान में घुसकर डंडे से मारने का आरोप जड़ा है। चाचा की दोनों बाजुओं की कलाई और पीठ पर चोटें आईं हैं।
बता दें कि हिमाचल के बिलासपुर जिला के गांव गसौड निवासी प्रेम लाल (62) ने पुलिस थाना बरमाणा में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके भतीजे महेंद्र कुमार ने उन पर दुकान में घुसकर डंडे से हमला किया।
प्रेमलाल, जो इन्दु क्लॉथ हाउस नाम से कपड़ों की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि उनका अपने बड़े भाई स्वर्गीय बलदेव राज के पुत्र महेंद्र कुमार से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। आज जब वह अपनी दुकान में बैठे थे, तो महेंद्र कुमार गांव मारकंड से अपनी कार में आया और दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर दी। इसके बाद उसने कार से डंडा निकाला और दुकान के अंदर घुसकर उन पर हमला कर दिया।
हमले में प्रेमलाल को दोनों बाजुओं की कलाई और पीठ पर चोटें आईं। आरोप है कि मारपीट के दौरान महेंद्र ने न सिर्फ गाली-गलौच की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित की शिकायत पर थाना बरमाणा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने धारा 332(c), 115(2), 351(2), 352 BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।