तरनदीप सिंह/मंडी। पिता ने मोबाइल को लेकर डांटा तो बेटी ने ब्यास में कूदकर जान दे दी। छात्रा गोहर की रहने वाली थी और वर्तमान में मंडी में अपने पिता के साथ रह रही थी। छात्रा 11 वीं कक्षा में पढ़ती थी।
नॉन मेडिकल में पढ़ाई कर रही थी और पढ़ाई में होनहार छात्रा थी। घटना रविवार देर रात की है। रात करीब 12 बजे पिता ने उसे मोबाइल फोन चलाते देखा।
उन्होंने फोन छीन लिया और कल की परीक्षा का हवाला देते हुए सोने को कहा। इसके बाद रात करीब 2 बजे वह घर से निकल गई।
परिजनों ने पुलिस की मदद से तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह विक्टोरिया पुल की तरफ गई थी। सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान पुल से एक किलोमीटर दूर उसका शव बरामद हुआ।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।