शिमला। हिमाचल में प्रचंड गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए कुछ राहत भरी खबर है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 17 जून, 2024 की अपडेट के अनुसार 18 जून से मौसम करवट बदल सकता है। 23 जून तक कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है।
19, 20 और 21 जून के लिए आंधी तूफान और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट है। अपडेट के अनुसार 17 जून यानी आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और सिरमौर में कुछ जगहों पर लू चलने को लेकर ऑरेंज और कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और सोलन में येलो अलर्ट जारी है।
वहीं, 18 जून को भी ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और सिरमौर में कुछ जगहों पर लू चलने को लेकर ऑरेंज और कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और सोलन में येलो अलर्ट जारी है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।
19, 20 और 21 जून को किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर बाकी जिलों में कुछ स्थानों पर आंधी तूफान और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी है।
पिछले 24 घंटे में सिरमौर और मंडी में भीषण गर्मी पड़ी है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, कांगड़ा और कुल्लू में लू चली है। धर्मशाला, नाहन और सोलन में रात गर्म रही है।
हिमाचल में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर है और अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया है। 16 जून को ऊना का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। आज कुकुमसेरी का सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रिकॉर्ड किया है।