शिमला। हिमाचल में तीन सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने दो पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हमीरपुर विधानसभा सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ से हरदीप सिंह बाबा को टिकट दी है।
इस बारे में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लिस्ट जारी कर दी है। अभी देहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया है।
बता दें कि भाजपा ने पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भाजपा ज्वाइन करने वाले पूर्व आजाद विधायकों को भाजपा ने टिकट दी है। देहरा से होशियार सिंह, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से केएल ठाकुर को टिकट दी है।
कांग्रेस ने तीन में से दो प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हमीरपुर और नालागढ़ में कांग्रेस ने 2022 के प्रत्याशियों को ही टिकट दी है।
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 2022 में कांग्रेस की टिकट पर डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा चुनाव लड़े थे और नालागढ़ से हरदीप सिंह बाबा ने चुनाव लड़ा है। ऐसे में हमीरपुर और नालागढ़ में चेहरे पुराने ही हैं। बस आजाद की पार्टी बदली है।
गौरतलब है कि देहरा के पूर्व विधायक होशियार सिंह, हमीरपुर के आशीष शर्मा और नालागढ़ के केएल ठाकुर के इस्तीफा देने के बाद यह उपचुनाव हो रहे हैं।
उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को रिजल्ट निकलेगा। आजाद प्रत्याशियों ने आखिर इस्तीफे क्यों दिए यह विषय चर्चा में है।