शिमला। देश के मैदानी क्षेत्रों में झुलसाने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। इसके चलते हिमाचल प्रदेश पर्यटकों से गुलजार हो गया है।
राजधानी शिमला सहित प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली, धर्मशाला, चायल, नारकंडा और कुफरी में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
शिमला के होटल भी पर्यटकों से पैक हैं। मालरोड और रिज पर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है। हिमाचल के होटलों में बुकिंग 80 से 90 फीसदी है।
हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी कड़े तेवर दिखा रही है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा यहां का तापमान काफी कम है। शिमला पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि शिमला का मौसम काफी अच्छा है।
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है। 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान है। बच्चों को लेकर दोपहर के समय बाहर निकलना दूभर हो गया है।
पर्यटकों ने बताया कि शिमला में तापमान मैदानी हिस्सों की अपेक्षा दस से पंद्रह डिग्री कम है, जिसको देखते हुए वे परिवार के संग यहां घूमने आए हैं।