चंबा। मैदानों में भीषण गर्मी के चलते इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। ऐसा ही एक परिवार पंजाब से चंबा जिला के खजियार पहुंचा लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके साथ ऐसा हादसा होने वाला है जिसे वह उम्रभर नहीं भूल पाएंगे।
डलहौजी-खजियार मार्ग पर सेईनाला के पास रविवार को एक कार सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
मृतक की पहचान रमन कुमार निवासी गुरदासपुर पंजाब के तौर पर की गई है। बताया जा रहा है कि रमन कुमार पंजाब पुलिस में तैनात थे। रमन कुमार अपने परिवार के साथ पंजाब से रमन कुमार-खजियार घूमने निकले थे।
रविवार दोपहर बाद जब वह डलहौजी से खजियार की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सेईनाला के पास भारी जाम लगा था। उनकी कार जाम में फंस गई। उन्होंने परिवार के बाकी सदस्यों को पैदल ही आगे जाने को कहा क्योंकि खजियार मैदान वहां से केवल करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था।
सभी लोग पैदल निकल गए और समय से खजियार पहुंच भी गए। रमन कुमार कार में ही आ रहे थे। कुछ ही दूरी पर अचानक रमन का बैलेंस बिगड़ा और कार सड़क से लुढ़क कर सीधे खाई में जा गिरी।
कार गिरती देख आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत खजियार पुलिस चौकी में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। रमन कुमार को खाई से निकाला गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
डीएसपी प्रोबेशनर मयंक शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।