नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में पुलिस हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का मामला सुर्खियों में है। कालाअंब पुलिस स्टेशन में मारपीट मामले में आलाधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने एक वीडियो वायरल किया था।
उसके बाद से लापता हो गए थे। सीआईडी और जिला पुलिस की टीम ने उन्हें 14 जून शाम को हरियाणा के नारायणगढ़ क्षेत्र से ट्रेस कर लिया और नाहन लाया गया।
खुलासा हुआ है कि जसवीर सैनी पर किसी अन्य मामले में 45 हजार रुपए रिश्वत लेने की शिकायत पर भी जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है।
नाहन में मीडिया से बातचीत में एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कहा कि पैसे के लेनदेन की शिकायत किसी और मामले में आई थी। शिकायत पिछले माह 17 मई को मिली थी। आरोप था कि जसवीर सैनी ने 45 हजार रिश्वत ली है।
शिकायतकर्ता ने उसकी ऑडियो भी बनाई है। शिकायत मिलने के बाद मामले की प्रारंभिक जांच डीएसपी हेडक्वार्टर को सौंपी थी।
उन्होंने मामले की जांच की थी और प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है। आगामी जांच की जानी है। इस बीच ही यह घटनाक्रम घटित हो गया।