नादौन। ब्यास पुल नादौन की दूसरी तरफ मझीण चौक के पास रविवार देर रात एक हादसा पेश आया। ज्वालाजी की तरफ जा रही एक कार पैरापिट से टकराई और उसमें भयंकर आग लग गई।
गनीमत ये रही कि कार में सवार लोग शीशे तोड़कर बाहर निकल गए वरना बड़ा जानी नुकसान हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात करीब एक बजे का है। तीन लोग i20 कार में ज्वालाजी की ओर जा रहे थे। ब्यास पुल के पास अचानक चालक का बैलेंस बिगड़ा और कार पैरापिट से टकरा गई।
देखते ही देखते कार में आग लग गई। कार में सवार तीनों लोग हड़बड़ा कर निकलने की कोशिश करने लगे।
तीनों ने किसी तरह कार के शीशे तोड़े और बाहर निकलकर जान बचाई। इतने में शोर सुनकर मौके पर काफी लोग एकत्रित हो चुके थे। लोगों ने भी तीनों की मदद की।
पास के एक होटल के कर्मचारियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
कार पूरी तरह जलकर राख हो गई थी। क्रेन की मदद से कार को सड़क से किनारे हटाया गया। कार में सवार लोगों को हल्की चोटें लगी हैं।
उन्हे उपचार के लिए नादौन अस्पताल ले जाया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।