नाहन। सिरमौर जिला में एक जंगल से पेड़ पर युवक और युवती के शव लटके हुए मिले। शव सड़ी-गली अवस्था में मिले हैं, ऐसे में अभी पहचान नहीं हो पाई है।
मामला जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगती पंचायत सैन की सैर के झमियाला क्षेत्र का है। शव रामधौण सड़क के पास जंगल से मिले हैं।
बता दें कि क्षेत्र में पानी की किल्लत के चलते शनिवार देर शाम गांव का एक व्यक्ति जंगल के पास ठंडा नाला के नजदीक पानी का बावड़ी को साफ करने गया था। उसे वहां पर बदबू आई तो उसने सोचा कि कोई जंगली जानवर मरा होगा।
जिस तरफ से बदबू आ रही थी, उसने उस तरफ देखा तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई। उसने पेड़ पर शव लटका देखा। डर के मारे में वह एक शव की देख पाया और मौके से चला गया।
उसने मामले की सूचना सैन की सैर पंचायत प्रधान को दी। प्रधान में पुलिस थाना सदर नाहन को सूचित किया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस थाना सदर नाहन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो एक शव नहीं बल्कि दो शव पेड़ पर लटके हुए थे।
शव युवक और युवती के थे। अंधेरा होने के चलते शवों को पेड़ से नहीं उतारा जा सका। रविवार सुबह एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा, एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
पुलिस टीम ने शवों को पेड़ से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया। शवों की हालत से प्रतीत होता है कि यह काफी दिन से यहां पेड़ पर लटके हुए थे। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। युवती ने हरे रंग के कपड़े पहने हुए थे वहीं पुरुष ने जीन की ग्रे पैंट व सफेद धारीदार कमीज पहनी हुई थी।
शव कब्जे में लेकर पुलिस टीम जांच में जुट गई है। अभी पुलिस की प्राथमिकता दोनों की पहचान की है। सभी नजदीकी पुलिस थानों और पुलिस चौकियों को सूचित किया गया है।
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया हो। पर मामले का पूरी तरह खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगा।
उधर, एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता इनकी पहचान की है। इसके लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। शिमला से फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मामले की जांच के लिए पुलिस थाना सदर नाहन के एसएचओ को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।