रेखा चंदेल/झंडूता। घुमारवीं के संतोषी माता मंदिर हारकुकार के सभागार में रविवार को सतलुज सेवा ट्रस्ट व कुटुंब प्रबोधन के सहयोग से शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सोहन सिंह सतलुज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष व शांति स्वरूप प्रांत प्रमुख मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा के दीपक प्रज्वलन से की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख व प्रचारक हरीश मुख्य वक्ता रहे।
इससे पहले भगवान दास उत्तर क्षेत्र कुटुंब प्रबोधन संयोजक ने मार्गदर्शन किया। इस सम्मेलन में लगभग 250 सेवारत व सेवानिवृत शिक्षक ( शिक्षक, शिक्षिका, मुख्याध्यापक, प्रधानाचार्य, उप निदेशक इत्यादि श्रेणी) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सतलुज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सोहन सिंह के उद्बोधन के साथ हुआ।
इस दौरान शिक्षकों को पंच परिवर्तन यानी सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य व शिष्टाचार, स्वदेशी के बारे में बताया गया। शिक्षकों को बताया कि पढ़ाने के साथ-साथ बच्चों का समय-समय पर सही पथ प्रदर्शन किया जाए और उनको नैतिक मूल्यों के बारे में भी बताया जाए।